How to earn 50000 rs per month from home

दोस्तों आज मैं आपको बताने वाला हूं । एक ऐसे बिजनेस के बारे में जिससे आप घर बैठे ₹50000 के आसपास तो कमा ही सकते हैं, मैं आपको बता दूं इसमें आप 40000 और 45000 या ₹55000 भी कमा सकते हैं, इसका मतलब यह नहीं है कि आप सीधे ₹50000 ही कमाएंगे यह पांच ₹10000 कम या ज्यादा भी हो सकते हैं  ।

वह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप किस तरह से इस काम को करते हैं । और अगर आप इस काम में अपना पूरा दिमाग लगाएंगे, तो आप इसको लाखों रुपए तक भी ले जा सकते हैं । जी हां दोस्तों आप ने बहुत सी फर्जी खबरें पढ़ी होगी जिसमें लोग बताते हैं पैसे कमाने के बारे में लेकिन वो सच नहीं होता । और आप पढ़ने के बाद परेशान हो जाते हैं और आपको उसमें से कुछ नहीं मिलता । लेकिन हम जो आपको बताएंगे वह एकदम आजमाया हुआ है । और लोग इस तरीके से पैसे कमा भी रहे हैं ।  तो दोस्तों चलिए हम शुरू करते हैं कि किस तरह आप यह पैसा कमा सकते हैं । 

₹50000 महीना कमाने के लिए आपको लगभग ₹10000 की इन्वेस्टमेंट तो लगेगी ही अगर आप ₹10000 लगा सकते हैं तो ही यह बिजनेस आइडिया आपके लिए काम करेगा । तो चलिए जानते हैं उन प्रमुख बिंदुओं के बारे में जिसमें आप समझेंगे कि यह बिजनेस क्या है ? और किस तरीके से शुरू होगा ?

50000 कमाने के लिए ये करे

तो दोस्तों इसके लिए सबसे पहले आपको जिस चीज की जरूरत पड़ेगी वह है थोड़ी सी खोजबीन । यानी कि रिसर्च करनी पड़ेगी , आपको सबसे पहले ऐसी जगह का चुनाव करना है जहां पर बहुत सारे लोग आते-जाते रहते हैं जैसे कि हमारे गांव के पास कस्बे वगैरह होते हैं जहां सभी लोग सामान खरीदने आते जाते हैं । और वहां पर बाजार होता है तो लोग बाजार में कुछ ना कुछ लेने जाते आते रहते हैं । ऐसे मैं आपको अगर ऐसी जगह मिल जाती है तो आप उस जगह को अपने लिए चुन सकते हैं इसके बाद ऐसी जगह चुनने के बाद आपका आधा काम खत्म हो जाता है ।

उसके बाद आपको एक मंडी देखनी है कि आपके आसपास फल मंडी कहां पर है दोस्तों तकरीबन हमारे पांच 10 किलोमीटर के क्षेत्र में कोई न कोई मंडी मिल ही जाती है । और आप मंडी का नाम सुनते ही इस पोस्ट को छोड़ मत देना भले ही आप यह काम समझ गए हो या फिर आप ऐसे काम को नहीं करना चाहते हो । लेकिन एक बार अगर आप यह पोस्ट पूरा पड़ेंगे और ज्ञान लेंगे तो आपकी आंखें खुल सकती हैं । क्योंकि हममें से ज्यादातर लोग इसीलिए आगे नहीं बढ़ पाते , क्योंकि हम किसी भी काम को छोटा समझ लेते हैं । और उसमे शर्म महसूस करते हैं । अगर आप यह काम नहीं करना चाहते तो कोई बात नहीं । मगर इस काम को एक बार आपको जरूर समझ ले ।

मैं जो आपको बताना चाह रहा हूं उसको आप एक बार जरूर देख लें यह आपके कभी ना कभी काम जरूर आएगा या फिर ऐसा भी हो सकता है कि यह काम आप किसी और पर भी करवा सकते हैं । और अपने आप बैठे-बिठाए उसके ऊपर कमा सकते हैं । ठीक है दोस्तों तो फिर आपको अगर फल सब्जी मंडी मिल जाती है तो उसमें से आपको हम आपको एक ही चीज बताएंगे बाकी आप और चीजें भी ट्राई कर सकते हैं । सबसे पहले आप देखे कि वहां पर अकेला मिल रहा है या नहीं । तकरीबन अकेला हर जगह पर मिल जाता है । आपको बता दें कि पर दर्जन केले पर आप ₹20 तक कमा सकते हैं । जी हां दोस्तों जहां मैं रहता हूं यहां पर लगभग ₹50 दर्जन फिलहाल यह रेट बढ़ता ।

और घटता रहता है मौसम के हिसाब से और डिमांड के हिसाब से फिलहाल यहां पर अच्छा खेल रहा है । लेकिन आपको बता दें अगर ₹70 दर्जन केला कोई बेच रहा है तो वह उसके लिए को लगभग ₹50 दर्जन के हिसाब से मंडी से खरीद सकता है । ठीक है दोस्तों आप बल्क में या थोक में अकेला खरीद लेते हैं मान के चलते हैं कि 100 दर्जन केला खरीदा आप भी इस बात को समझ सकते हैं कि 100 दर्जन केला बेचना कोई बड़ी बात नहीं है । आप भी मार्केट में आते जाते होंगे तो देखते होंगे कि जो लोग तो कम से कम अकेला खरीद सकते हैं । और बहुत से लोग ऐसे होते हैं कि 5 दर्जन केला खरीद लेते हैं । या फिर एक दर्जन तो कम से कम और दो तीन दर्जन भी खरीद लेते हैं ।

तो मोटा माटी 100 दर्जन से ज्यादा परेशान ना हो इसलिए हम इसको कम कर के ले आते हैं 50 दर्जन पर ठीक है । दोस्तों आपको 50 दर्जन केले बेचना कोई बड़ी बात नहीं है आप करेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि 50 दर्जन केला तो सिर्फ 2 घंटे में ही दिख जाता है । आपको सिर्फ 25 से 30 लोग लगेंगे जो 50 दर्जन केला खरीद लेंगे । क्योंकि अगर एक बंदा डरता है तो वह 30 दर्जन केला भेज सकते हैं तो दोस्तों अब आप मेरी बात ध्यान से समझना हम इसकी कैलकुलेशन करेंगे ठीक है अब 50 दर्जन केले लेकर आए कम से कम लेकर चलते हैं । और दर्जन केला आपको मंडी से ₹30 दर्जन मिलता है तो दोस्तों इस से आप यह मत समझ लेना कि ₹30 दर्जन कहां मिलता है ।

तो मैं आपको बता दूं केले का भाव थोक में यही रहता है । अगर आप ट्राई करेंगे तो समझ जाएंगे क्योंकि मैंने यह रिसर्च की है और तभी मैं आपको बता रहा हूं मैंने बातचीत की है लोगों से ठीक है । ₹30 दर्जन वाला केला आप ₹50 पर दर्जन आराम से भेज सकते हैं और अगर आप ₹50 दर्जन वाला केला खरीदेंगे तो उसको आप सत्तर ₹80 दर्जन के हिसाब से बेच सकते हैं ।

तो कल मिलाकर बात यह है कि आप ₹20 प्रति दर्जन पर भी कमा सकते हैं तो दोस्त आपने 50 दर्जन केला खरीद लिया है और आपको ₹20 पर दर्जन बचाना है । तो आपको यह अकेला ₹50 दर्जन में बेचना होगा ₹50 दर्जन केला बेचना कोई बड़ी बात नहीं है आराम से ग्राहक खरीद लेता है । तो आपको एक दर्जन पर ₹20 बन रहे हैं और आप 50 दर्जन केला बेचेंगे तो 50 गुणा 20 हो जाएगा दोस्तों ₹1000 । तो आप 1 दिन का ₹1000 कमा रहे हैं तो दोस्तों यह 30 दिनों के अंदर यानी 1 महीने में ₹30000 हो गया ठीक है और अगर आप 50 की बजाय 100 दर्जन केला पर डे बेच देते हैं तो यह मुनाफा आपका ₹1000 रोज के जगह ₹2000 हर रोज हो जाएगा तो दोस्तों ₹2000 रोज कमाएंगे तो महीने में ₹60000 होते हैं ।

और हम आपको बता दें यह आपका शुभ लाभ है इसमें से खर्चा पहले ही काट चुके हैं तो दोस्तों है ना कमाल का बिजनेस है ? मैंने ऐसे बहुत से लोगों को देखा है जो लगभग 20 20 साल से केला ही बेच रहे हैं अगर उनको मुनाफा ना हो फायदा ना हो तो वह भला 20 साल से एक ही काम क्यों करें ? तो दोस्तों आप उन को हल्के में मत लेना वह लगभग लाखों रुपया या फिर कम से कम 40 या 50000 महीना तो आराम से कमा रहे हैं ।

तो दोस्तों यह बिजनेस आपको कैसा लगा हमें जरूर बताना ? और आपको बता दें यह बिजनेस आप किसी और से भी करवा सकते हैं अगर आपको इस बिजनेस को करने में शर्म आती है । तो आप किसी को ₹300 पर दिन के हिसाब से अपने पास रख ले क्योंकि बेरोजगारी बहुत है बहुत लोग बेरोजगार घूम रहे हैं ₹300 में यह काम आपका कोई भी कर सकता है ।

और दोस्तों इसमें मजे की बात यह भी है कि इसमें आपको पूरा दिन नहीं लगा रहना चाहता है तो इतना केला तो आसानी से कोई भी चार-पांच आज घंटे में बेच सकता है तो किसी को चार-पांच घंटे के लिए ₹300 दे और उसको अपने इस काम पर लगा दे अब आपको अगर ₹1000 पर डे बच रहा है तो 300 उसको देकर ₹700 फिर भी आपके पास और जितना ज्यादा केला बिकेगा उतना ही ज्यादा प्रॉफिट आपका बढ़ेगा तो दोस्तों आप आपका दिमाग का ढक्कन इस पोस्ट ने खोल दिया होगा ठीक है दोस्तों मिलते हैं फिर दूसरे नई बिजनेस आईडिया के साथ ।

Leave a Comment